अब तुम रूठो / गोपालदास “नीरज”

अब तुम रूठो, रूठे सब संसार, मुझे परवाह नहीं है। दीप, स्वयं बन गया शलभ अब जलते-जलते, मंजिल ही बन गया मुसाफिर चलते-चलते, गाते गाते गेय हो गया गायक ही खुद सत्य स्वप्न ही हुआ स्वयं को छलते छलते, डूबे जहां कहीं भी तरी वहीं अब तट है, अब चाहे हर लहर बने मंझधार मुझे… Continue reading अब तुम रूठो / गोपालदास “नीरज”

सूनी-सूनी साँस की सितार पर / गोपालदास “नीरज”

सूनी-सूनी साँस की सितार पर गीले-गीले आँसुओं के तार पर एक गीत सुन रही है ज़िन्दगी एक गीत गा रही है ज़िन्दगी। चढ़ रहा है सूर्य उधर, चाँद इधर ढल रहा झर रही है रात यहाँ, प्रात वहाँ खिल रहा जी रही है एक साँस, एक साँस मर रही इसलिए मिलन-विरह-विहान में इक दिया जला… Continue reading सूनी-सूनी साँस की सितार पर / गोपालदास “नीरज”

आ गई थी याद तब / गोपालदास “नीरज”

आ गई थी याद तब किस शाप की? कोयली को दे मधुर संगीत-स्वर सृष्टि की सीमान्त में सिन्दूर भर धूल को कुमकुम बना, बिखरा सुरा चूम कलियों के अधर, गुंजार कर अब धरा पर देह धर रितुपति चला मुस्कुराए अश्रु औ’ रोई हँसी! आ गई थी याद तब किस शाप की? ले नयन में कामना… Continue reading आ गई थी याद तब / गोपालदास “नीरज”

मेरा इतिहास नहीं है / गोपालदास “नीरज”

काल बादलों से धुल जाए वह मेरा इतिहास नहीं है! गायक जग में कौन गीत जो मुझ सा गाए, मैंने तो केवल हैं ऐसे गीत बनाए, कंठ नहीं, गाती हैं जिनको पलकें गीली, स्वर-सम जिनका अश्रु-मोतिया, हास नहीं है! काल बादलों से……! मुझसे ज्यादा मस्त जगत में मस्ती जिसकी, और अधिक आजाद अछूती हस्ती किसकी,… Continue reading मेरा इतिहास नहीं है / गोपालदास “नीरज”

क्यों मन आज उदास है / गोपालदास “नीरज”

आज न कोई दूर न कोई पास है फ़िर भी जाने क्यों मन आज उदास है? आज न सूनापन भी मुझसे बोलता पात न पीपल पर भी कोई डोलता ठिठकी सी है वायु, थका-सा नीर है सहमी-२ रात, चाँद गम्भीर है गुपचुप धरती, गुमसुम सब आकाश है। फ़िर भी जाने क्यों मन आज उदास है?… Continue reading क्यों मन आज उदास है / गोपालदास “नीरज”

कफ़न है आसमान / गोपालदास “नीरज”

मत करो प्रिय! रूप का अभिमान कब्र है धरती, कफ़न है आसमान। हर पखेरू का यहाँ है नीड़ मरघट पर है बँधी हर एक नैया, मृत्यु के तट पर खुद बखुद चलती हुई ये देह अर्थी है प्राण है प्यासा पथिक संसार-पनघट पर किसलिए फ़िर प्यास का अपमान? जी रहा है प्यास पी-२ कर जहान।… Continue reading कफ़न है आसमान / गोपालदास “नीरज”

छोड़ दी पतवार / गोपालदास “नीरज”

आज माँझी ने विवश हो छोड़ दी पतवार। यत्न कर-कर थक चुका हूँ नाव आगे नहीं बढ़्ती- और सारा बल मिटा है भाग्य में मरना बदा है- सोच कर सूने नयन ने छोड़ दी जलधार। आज माँझी ने विवश हो छोड़ दी पतवार। क्यों न हो उसको निराशा जिसे जीवन में सदा ही- खिलाती थी… Continue reading छोड़ दी पतवार / गोपालदास “नीरज”

उसकी प्यास प्रबल कितनी थी? / गोपालदास “नीरज”

उसकी प्यास प्रबल कितनी थी? सम्मुख पाकर मधु, विष के लहराते सागर मधु पर झुककर भी लेकिन कुछ सोच, समझ कर; प्यासी दृष्टि डाल उस पर जो केवल विष पी पाया! उसकी प्यास प्रबल कितनी थी?

साथी सब सहना पड़ता है / गोपालदास “नीरज”

साथी, सब सहना पड़ता है। उर-अन्तर के अरमानों को, छालों को मधु-वरदानों को, और मूक गीले गानों को निर्मम कर से स्वयं कुचल कर और मसल कर- भी तो जननी के सम्मुख असमर्थ हमें हँसना पड़ता है। संचित जीवन-कोष लुटा कर पाषाणों पर हृदय चढ़ाकर सब अपने अधिकार मिटाकर घूँट हलाहल-सी भी पीकर- अपने ही… Continue reading साथी सब सहना पड़ता है / गोपालदास “नीरज”

आँधी आ रही है / गोपालदास “नीरज”

आज आँधी आ रही है! पथिक ने जो छोड़ दी थी, आग बुझने जा रही थी, पर सुलग कर फ़िर वही अब विश्व-विपिन जला रही! आज आँधी आ रही! जा रहे खग, पशु घरों को किन्तु मैं जाऊँ कहाँ को, जब कि मेरे हृदय ही में हाय, यह मंडरा रही है! आज आँधी आ रही… Continue reading आँधी आ रही है / गोपालदास “नीरज”