यारो किसी क़ातिल से कभी प्यार न माँगो अपने ही गले के लिये तलवार न माँगो गिर जाओगे तुम अपने मसीहा की नज़र से मर कर भी इलाज-ए-दिल-ए-बीमार न माँगो खुल जायेगा इस तरह निगाहों का भरम भी काँटों से कभी फूल की महकार न माँगो सच बात पे मिलता है सदा ज़हर का प्याला… Continue reading यारो किसी क़ातिल से कभी प्यार न माँगो / क़तील
Category: Qateel Shifai
वो दिल ही क्या तेरे मिलने की जो दुआ न करे / क़तील
वो दिल ही क्या तेरे मिलने की जो दुआ न करे मैं तुझको भूल के ज़िंदा रहूँ ख़ुदा न करे रहेगा साथ तेरा प्यार ज़िन्दगी बनकर ये और बात मेरी ज़िन्दगी वफ़ा न करे ये ठीक है नहीं मरता कोई जुदाई में ख़ुदा किसी से किसी को मगर जुदा न करे सुना है उसको मोहब्बत… Continue reading वो दिल ही क्या तेरे मिलने की जो दुआ न करे / क़तील
वफ़ा के शीशमहल में सजा लिया मैनें / क़तील
वफ़ा के शीश महल में सजा लिया मैनें वो एक दिल जिसे पत्थर बना लिया मैनें ये सोच कर कि न हो ताक में ख़ुशी कोई ग़मों कि ओट में ख़ुद को छुपा लिया मैनें कभी न ख़त्म किया मैं ने रोशनी का मुहाज़ अगर चिराग़ बुझा, दिल जला लिया मैनें कमाल ये है कि… Continue reading वफ़ा के शीशमहल में सजा लिया मैनें / क़तील
उल्फ़त की नई मंज़िल को चला तू / क़तील
उल्फ़त की नई मंज़िल को चला, तू बाँहें डाल के बाँहों में दिल तोड़ने वाले देख के चल, हम भी तो पड़े हैं राहों में क्या क्या न जफ़ायेँ दिल पे सहीं, पर तुम से कोई शिकवा न किया इस जुर्म को भी शामिल कर लो, मेरे मासूम गुनाहों में जहाँ चाँदनी रातों में तुम… Continue reading उल्फ़त की नई मंज़िल को चला तू / क़तील
तुम्हारी अंजुमन से उठ के दीवाने कहाँ जाते / क़तील
तुम्हारी अंजुमन से उठ के दीवाने कहाँ जाते जो वाबस्ता हुए तुमसे वो अफ़साने कहाँ जाते निकल कर दैर-ओ-क़ाबा से अगर मिलता न मैख़ाना तो ठुकराए हुए इन्साँ ख़ुदा जाने कहाँ जाते तुम्हारी बेरुख़ी ने लाज रख ली [ithoughts_tooltip_glossary-tooltip content=”शराबख़ाने”]बादाख़ाने[/ithoughts_tooltip_glossary-tooltip] की तुम आँखों से पिला देते तो पैमाने कहाँ जाते चलो अच्छा हुआ काम आ… Continue reading तुम्हारी अंजुमन से उठ के दीवाने कहाँ जाते / क़तील
तूने ये फूल जो ज़ुल्फ़ों में लगा रखा है / क़तील
तूने ये फूल जो ज़ुल्फ़ों में लगा रखा है इक दिया है जो अँधेरों में जला रखा है जीत ले जाये कोई मुझको नसीबों वाला ज़िन्दगी ने मुझे दाँव पे लगा रखा है जाने कब आये कोई दिल में झाँकने वाला इस लिये मैंने ग़िरेबाँ को खुला रखा है इम्तेहाँ और मेरी ज़ब्त का तुम… Continue reading तूने ये फूल जो ज़ुल्फ़ों में लगा रखा है / क़तील
तुम पूछो और मैं ना बताऊँ ऐसे तो हालात नहीं / क़तील
तुम पूछो और मैं न बताऊँ ऐसे तो हालात नहीं एक ज़रा सा दिल टूटा है और तो कोई बात नहीं किस को ख़बर थी साँवले बादल बिन बरसे उड़ जाते हैं सावन आया लेकिन अपनी क़िस्मत में बरसात नहीं माना जीवन में औरत एक बार मोहब्बत करती है लेकिन मुझको ये तो बता दे… Continue reading तुम पूछो और मैं ना बताऊँ ऐसे तो हालात नहीं / क़तील
शाम के साँवले चेहरे को निखारा जाये / क़तील
शाम के साँवले चेहरे को निखारा जाये क्यों न सागर से कोई चाँद उभारा जाये रास आया नहीं तस्कीं का साहिल कोई फिर मुझे प्यास के दरिया में उतारा जाये मेहरबाँ तेरी नज़र, तेरी अदायें क़ातिल तुझको किस नाम से ऐ दोस्त पुकारा जाये मुझको डर है तेरे वादे पे भरोसा करके मुफ़्त में ये… Continue reading शाम के साँवले चेहरे को निखारा जाये / क़तील
सदमा तो है मुझे भी के तुझसे जुदा हूँ मैं / क़तील
सदमा तो है मुझे भी कि तुझसे जुदा हूँ मैं लेकिन ये सोचता हूँ कि अब तेरा क्या हूँ मैं बिखरा पड़ा है तेरे ही घर में तेरा वजूद बेकार महफ़िलों में तुझे ढूँढता हूँ मैं मैं ख़ुदकशी के जुर्म का करता हूँ ऐतराफ़ अपने बदन की क़ब्र में कब से गड़ा हूँ मैं किस-किसका… Continue reading सदमा तो है मुझे भी के तुझसे जुदा हूँ मैं / क़तील
रक़्स करने का मिला हुक्म जो दरियाओं में / क़तील
रक़्स करने का मिला हुक्म जो दरियाओं में हमने ख़ुश होके भँवर बाँध लिये पावों में उन को भी है किसी भीगे हुए मंज़र की तलाश बूँद तक बो न सके जो कभी सहराओं में ऐ मेरे हम-सफ़रों तुम भी थाके-हारे हो धूप की तुम तो मिलावट न करो चाओं में जो भी आता है… Continue reading रक़्स करने का मिला हुक्म जो दरियाओं में / क़तील