एक यात्रा-संस्मरण / दुष्यन्त कुमार

बढ़ती ही गयी ट्रेन महाशून्य में अक्षत यात्री मैं लक्ष्यहीन यात्री मैं संज्ञाहत। छूटते गये पीछे गाँवों पर गाँव और नगरों पर नगर बाग़ों पर बाग़ और फूलों के ढेर हरे-भरे खेत औ’ तड़ाग पीले मैदान सभी छूटते गये पीछे… लगता था कट जायेगा अब यह सारा पथ बस यों ही खड़े-खड़े डिब्बे के दरवाज़े… Continue reading एक यात्रा-संस्मरण / दुष्यन्त कुमार

अनुकूल वातावरण / दुष्यन्त कुमार

उड़ते हुए गगन में परिन्दों का शोर दर्रों में, घाटियों में ज़मीन पर हर ओर… एक नन्हा-सा गीत आओ इस शोरोगुल में हम-तुम बुनें, और फेंक दें हवा में उसको ताकि सब सुने, और शान्त हों हृदय वे जो उफनते हैं और लोग सोचें अपने मन में विचारें ऐसे भी वातावरण में गीत बनते हैं।

साँसों की परिधि / दुष्यन्त कुमार

जैसे अन्धकार में एक दीपक की लौ और उसके वृत्त में करवट बदलता-सा पीला अँधेरा। वैसे ही तुम्हारी गोल बाँहों के दायरे में मुस्करा उठता है दुनिया में सबसे उदास जीवन मेरा। अक्सर सोचा करता हूँ इतनी ही क्यों न हुई आयु की परिधि और साँसों का घेरा।

सूखे फूल : उदास चिराग़ / दुष्यन्त कुमार

आज लौटते घर दफ़्तर से पथ में कब्रिस्तान दिखा फूल जहाँ सूखे बिखरे थे और’ चिराग़ टूटे-फूटे यों ही उत्सुकता से मैंने थोड़े फूल बटोर लिये कौतूहलवश एक चिराग़ उठाया औ’ संग ले आया थोड़ा-सा जी दुखा, कि देखो, कितने प्यारे थे ये फूल कितनी भीनी, कितनी प्यारी होगी इनकी गन्ध कभी, सोचा, ये चिराग़… Continue reading सूखे फूल : उदास चिराग़ / दुष्यन्त कुमार

आग जलती रहे / दुष्यन्त कुमार

एक तीखी आँच ने इस जन्म का हर पल छुआ, आता हुआ दिन छुआ हाथों से गुज़रता कल छुआ हर बीज, अँकुआ, पेड़-पौधा, फूल-पत्ती, फल छुआ जो मुझे छूने चली हर उस हवा का आँचल छुआ ! …प्रहर कोई भी नहीं बीता अछूता आग के सम्पर्क से दिवस, मासों और वर्षों के कड़ाहों में मैं… Continue reading आग जलती रहे / दुष्यन्त कुमार

दृष्टान्त / दुष्यन्त कुमार

वह चक्रव्यूह भी बिखर गया जिसमें घिरकर अभिमन्यु समझता था ख़ुद को। आक्रामक सारे चले गये आक्रमण कहीं से नहीं हुआ बस मैं ही दुर्निवार तम की चादर-जैसा अपने निष्क्रिय जीवन के ऊपर फैला हूँ। बस मैं ही एकाकी इस युद्ध-स्थल के बीच खड़ा हूँ। यह अभिमन्यु न बन पाने का क्लेश ! यह उससे… Continue reading दृष्टान्त / दुष्यन्त कुमार

आज / दुष्यन्त कुमार

अक्षरों के इस निविड़ वन में भटकतीं ये हजारों लेखनी इतिहास का पथ खोजती हैं …क्रान्ति !…कितना हँसो चाहे किन्तु ये जन सभी पागल नहीं। रास्तों पर खड़े हैं पीड़ा भरी अनुगूँज सुनते शीश धुनते विफलता की चीख़ पर जो कान स्वर-लय खोजते हैं ये सभी आदेश-बाधित नहीं। इस विफल वातावरण में जो कि लगता… Continue reading आज / दुष्यन्त कुमार

सूर्य का स्वागत (कविता) / दुष्यंत कुमार

आँगन में काई है, दीवारें चिकनीं हैं, काली हैं, धूप से चढ़ा नहीं जाता है, ओ भाई सूरज! मैं क्या करूँ? मेरा नसीबा ही ऐसा है! खुली हुई खिड़की देखकर तुम तो चले आए, पर मैं अँधेरे का आदी, अकर्मण्य…निराश… तुम्हारे आने का खो चुका था विश्वास। पर तुम आए हो–स्वागत है! स्वागत!…घर की इन… Continue reading सूर्य का स्वागत (कविता) / दुष्यंत कुमार

नई पढ़ी का गीत / दुष्यंत कुमार

जो मरुस्थल आज अश्रु भिगो रहे हैं, भावना के बीज जिस पर बो रहे हैं, सिर्फ़ मृग-छलना नहीं वह चमचमाती रेत! क्या हुआ जो युग हमारे आगमन पर मौन? सूर्य की पहली किरन पहचानता है कौन? अर्थ कल लेंगे हमारे आज के संकेत। तुम न मानो शब्द कोई है न नामुमकिन कल उगेंगे चाँद-तारे, कल… Continue reading नई पढ़ी का गीत / दुष्यंत कुमार

सत्यान्वेषी / दुष्यंत कुमार

फेनिल आवर्त्तों के मध्य अजगरों से घिरा हुआ विष-बुझी फुंकारें सुनता-सहता, अगम, नीलवर्णी, इस जल के कालियादाह में दहता, सुनो, कृष्ण हूँ मैं, भूल से साथियों ने इधर फेंक दी थी जो गेंद उसे लेने आया हूँ [आया था आऊँगा] लेकर ही जाऊँगा।