पानी में जो आया है तो गहरे भी उतर जा दरिया को खंगाले बिना गौहर न मिलेगा दर-दर यूँ भटकता है अबस जिसके लिए तू घर में ही उसे ढूंढ वो बाहर न मिलेगा ऐसे ही जो हुक्काम के सजदों में बिछेंगे काँधे पे किसी के भी कोई सर न मिलेगा महफूज़ तभी तक है… Continue reading पानी में जो आया है तो गहरे भी उतर जा / अखिलेश तिवारी
Author: poets
ख्वाबों की बात हो न ख्यालों की बात हो / अखिलेश तिवारी
ख्वाबों की बात हो न ख्यालों की बात हो मुफलिस की भूख उसके निवालों की बात हो अब ख़त्म भी हो गुज़रे जमाने का तज़्किरा इस तीरगी में कुछ तो उजालों की बात हो जिनको मिले फरेब ही मंजिल के नाम पर कुछ देर उनके पाँव के छालों की बात हो
नदी के ख़्वाब दिखायेगा तश्नगी देगा / अखिलेश तिवारी
नदी के ख़्वाब दिखायेगा तश्नगी देगा खबर न थी वो हमें ऐसी बेबसी देगा नसीब से मिला है इसे हर रखना कि तीरगी में यही ज़ख्म रौशनी देगा तुम अपने हाथ में पत्थर उठाये फिरते रहो मैं वो शजर हूँ जो बदले में छाँव ही देगा
था रवानी से ही कायम उसकी हस्ती का सुबूत / अखिलेश तिवारी
था रवानी से ही कायम उसकी हस्ती का सुबूत गर ठहर जाता तो फिर दरिया कहाँ होने को था खुद को जो सूरज बताता फिर रहा था रात को दिन में उस जुगनू का अब चेहरा धुआं होने को था जाने क्यूँ पिंजरे की छत को आसमां कहने लगा वो परिंदा जिसका सारा आसमां होने… Continue reading था रवानी से ही कायम उसकी हस्ती का सुबूत / अखिलेश तिवारी
रोज़ बढती जा रही इन खाइयों का क्या करें / अखिलेश तिवारी
रोज़ बढती जा रही इन खाइयों का क्या करें भीड़ में उगती हुई तन्हाइयों का क्या करें हुक्मरानी हर तरफ बौनों की, उनका ही हजूम हम ये अपने कद की इन ऊचाइयों का क्या करें नाज़ तैराकी पे अपनी कम न था हमको मगर नरगिसी आँखों की उन गहराइयों का क्या करें
सोई नन्हीं आँखें / अक्षय उपाध्याय
वे आँखें जिनके बारे में हर कवि ने गीत गाया है अभी जतन से सोई हैं ना ना छूना नहीं उनमें बन रहे कच्चे स्वप्न हैं उम्मीदें आकार ले रही हैं उनमें कल बड़ा होकर आज होने वाला है हो सके तो जतन से सोई इन आँखों को अपने गीत दो अपनी ख़ुशी दो घटनाओं… Continue reading सोई नन्हीं आँखें / अक्षय उपाध्याय
बेगम अख़्तर को सुनकर / अक्षय उपाध्याय
तुमको सुनना अपने को सुनना है तुमको गाना अपने को गाना है तुमको सुनता और अपने को गाता हूँ तुम गा रही हो हवा काँप रही है तुम गा रही थीं ऋतुएँ बदल रही थीं तुम गा रही थीं खेत पक रहे थे बीज वृक्ष होने को उद्यत थे तुम गा रही थीं हम और,… Continue reading बेगम अख़्तर को सुनकर / अक्षय उपाध्याय
इषिता के लिए (दो) / अक्षय उपाध्याय
हर घर में ऐसी एक लड़की है जो गाती है बालों में रिबन लगाती अपनी गुड़िया के लिए दूल्हा रचाती उसका भी नाम इषिता है हर घर में हर घर में ऐसी एक लड़की है जो बड़ी होती हुई ईख तोड़ती है पिता के सीने से अपना क्चद नापती माँ की कोख में मुँह छिपाकर… Continue reading इषिता के लिए (दो) / अक्षय उपाध्याय
इषिता के लिए (एक)/ अक्षय उपाध्याय
ओ मेरी बच्ची मेरी आत्मा तुम कैसे बड़ी होओगी ! तुम ऐसे बड़ी होना जैसे घास बड़ी होती है तुम ऐसे बढ़ना जैसे लता बढ़ा करती है तुम्हारे लिए यहाँ देखने को बहुत कुछ होगा तुम्हारे लिए यहाँ खाने को बहुत कुछ होगा तुम्हारे स्वप्नों को सुन रहा हूँ तुम्हारे भीतर चल रही बातचीत समझ… Continue reading इषिता के लिए (एक)/ अक्षय उपाध्याय
गेंद (दो) / अक्षय उपाध्याय
खिलाड़ियों की स्मृति के साथ चुप, उदास इस गेंद के पास अपनी कौन सी दुनिया है किन स्वप्नों के लिए जीवित वह गेंद कौन सी कविता रचेगी सीटी की मार के साथ लथेरी गई बिना जीत की ख़ुशी में पिचकी इस गेंद का हक़ खिलाड़ियों की नींद में ग़ुम हो जाता है मैदान के खाली… Continue reading गेंद (दो) / अक्षय उपाध्याय