धनहीन का कुटुम्ब / रामनरेश त्रिपाठी

कौन कौन प्राणी धनहीन के कुटुम्ब में हैं?
पिता है अभाग्य और माता अधोगति है।
दुख शोक भाई, जो हैं जन्म से श्रवण हीन
आँख में न दृष्टि है न पाँव ही में गति है॥
भूख प्यास बहनें, सहोदर को छोड़ जिन्हें
दूसरा ठिकाना नहीं पुत्र है न पति है।
चिंता नाम कन्या, जो विवाह से विरक्त-सी है
मोह पुत्र, जिसमें पिता की भक्ति अति है॥

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *