छुआ मुझे तुमने रूमाल की तरह / ओम निश्चल

ति के लिए… साहित्य के प्रसार के लिए
हिन्दी – उर्दू । भोजपुरी । मैथिली । राजस्थानी । संस्कृतम्‌ । अवधी । हरियाणवी । …अन्य भाषाएँ
कविता कोश विशेष क्यों है?कविता कोश परिवारRoman
छुआ मुझे तुमने रूमाल की तरह / ओम निश्चल
मुखपृष्ठ»रचनाकारों की सूची»ओम निश्चल»

थके हुए काँधे पर
भाल की तरह,
छुआ मुझे तुमने रूमाल की तरह.

फिर चंचल चैत की
हवाएँ बहकीं,
कुम्हलाए मन की
फुलबगिया महकी
उमड़ उठा अंतर शैवाल की तरह.

बीत गए दिन उन्मन
बतकहियों के
लौटे फिर पल
कोमल गलबहियों के
हो आया मन नदिया-ताल की तरह.

बहुत दिन हुए
तुमसे कुछ कहे हुए
सुख-दुख की संगत में
यों रहे हुए
बोले-बतियाए चौपाल की तरह.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *