नर्स सरला भट्ट / अग्निशेखर

उम्हें वह देती है निकालकर अपनी रगों से ख़ून पोंछती है उनके हताहत शरीर साँसों से करती है उनका मरहम दूसरे कमरे में बिस्तर पर निकाली जा रही है उसके एक घायल सम्बन्धी की जान सिहर उठता है उसका रोम-रोम पुलिस को मिलता है चार दिनों के बाद अस्पताल की सड़क पर पड़ा उसका मथा… Continue reading नर्स सरला भट्ट / अग्निशेखर

हम ही / अग्निशेखर

अनुमान लगा सकते हैं हम किसका शव मिला होगा वितस्ता नदी से किसको दी गई होगी फाँसी सेबों के बाग़ में किसको ले गए होंगे घर से उठाकर आँसू किसके गिरे होंगे ओस की तरह घास पर अनुमान लगा सकते हैं हम यहाँ जलावतनी में

कवि लोग / अग्निशेखर

बरसों से भूखी हैं कविताएँ कवि लोग करवा रहे हैं उनसे बंधुआ मज़दूरी शोषण कर रहे हैं भुक्खड़ कवि और आलोचक सो रहे हैं चालान की बहियों पर फड़फड़ा रहे हैं ज़मीन पर पड़े सूखे पतझड़ी पत्ते। बाज़ार में महंगे दामों पर भी उपलब्ध नहीं है कविता की आदिम ख़ुराक न उसकी प्यास के लिए… Continue reading कवि लोग / अग्निशेखर

ललद्यद के नाम-3 / अग्निशेखर

हम पर भी कसी गई फब्तियाँ समय की टेढ़ी आँख ने चुना हमें ही अपनी ही सड़कों पर हमारे पीछे भी लगा वही आदमी जिससे बचने के लिए तुमने मारी थी छलांग तन्दूर में और तुम तो निकलीं थीं स्वर्ग के वस्त्र पहनकर हम- तुम्हारी बेटियाँ झुलस रही हैं इस अलाव में

ललद्यद के नाम-2 / अग्निशेखर

तुम्हारे पास तो भी कच्चा धागा है जिससे तुम खींच रही हो समुद्र में नाव मेरे पास कुछ भी तो नहीं है गरमी के इस कहर में नंगे तलुवों से मापते हुए अन्तहीन रेत सूरज को रोकने की कोशिश है माथे पर धरा मेरे बेख़ून हाथ तुम पार तरने के लिए कर रही हो अपने… Continue reading ललद्यद के नाम-2 / अग्निशेखर

ललद्यद के नाम-1 / अग्निशेखर

तुमने समय के तन्दूर में मारी छलांग और उदित हुई तन ढककर स्वर्ग के वस्त्रों में बिखेरते हुए बर्फ़-सा प्रकाश कहा तुमने, ‘कौन मरेगा और मारेंगे किसको’ तन्दूर में तुम्हारे कूदने और उसमें से निकलने के बीच की वेला में शताब्दियों के बाद आज फिर तप रही है तुम्हारी सन्तान विकल्प की आग में छलांग… Continue reading ललद्यद के नाम-1 / अग्निशेखर

काजल का टीका / अग्निशेखर

नवजात बच्चे ने टैंट से बाहर हाथ निकालकर मुट्ठी में भींच लिया सूरज और झुलस गईं उसकी किलकारियाँ उसने टैंट के अन्दर घुस आए बादलों को निचोड़ा और बह गया उसका बचपन घुटनों चलते उसने टैंट की एक रस्सी पकड़ी और हो गया आश्वस्त मुट्ठी में देखकर साँप बच्चा हो रहा है बड़ा उसके माथे… Continue reading काजल का टीका / अग्निशेखर

अयोध्या / अग्निशेखर

जीवित हो रहे हैं मुर्दे अयोध्या का जाप करने वालों की खुल रही हैं आँखें चुकाया नहीं जा सकता है मुर्दों का ऋण अतीत खुजा रहा है पाँखें धर्म सिर पर नहीं छतों पर चढ़कर अब बोलता है नगर में प्रतिष्ठित हुई हैं ईंटें देवताओं की तरह पूजित मरी हुई ईंटें इतिहास का वितरित हुआ… Continue reading अयोध्या / अग्निशेखर

कैम्प में चिड़ियाँ / अग्निशेखर

कैम्प में चिड़ियाँ / अग्निशेखर मुखपृष्ठ»रचनाकारों की सूची»अग्निशेखर»संग्रह: मुझसे छीन ली गई मेरी नदी / इन दिनों मेरी बिटिया निहारती है कैम्प में चिड़ियों को सुनती है धूप में उनकी बातें और देर तक रहती है गुम सामने-सामने उड़ जाती हैं टैंट की रस्सियों से एक साथ बीसियों चिड़ियाँ सूनी हो जाती है मेरी बिटिया… Continue reading कैम्प में चिड़ियाँ / अग्निशेखर

अलग-थलग / अग्निशेखर

एक-एक कर जला दिए गए हैं पुल अरसा हो गया हमें आर-पार बँटे हुए बाहर-भीतर हमारे सामने नदी में गिरकर डूब गए है कुछ लोग नदी का क्या बिगड़ता है पुलों के होने न होने से हम ही पड़ गए हैं अलग-थलग सदियों दूर आमने-सामने