मैनें दिल से कहा

मैनें दिल से कहा
ऐ दीवाने बता
जब से कोई मिला
तू है खोया हुआ
ये कहानी है क्या
है ये क्या सिलसिला
ऐ दीवाने बता

मैनें दिल से कहा
ऐ दीवाने बता
धड़कनों में छुपी
कैसी आवाज़ है
कैसा ये गीत है
कैसा ये साज़ है
कैसी ये बात है
कैसा ये राज़ है
ऐ दीवाने बता

मेरे दिल ने कहा
जब से कोई मिला
चाँद तारे [ithoughts_tooltip_glossary-tooltip content=”हवा”]फ़िज़ा[/ithoughts_tooltip_glossary-tooltip]
फूल भौंरे हवा
ये हसीं[ithoughts_tooltip_glossary-tooltip content=”बगीचे”]वादियाँ[/ithoughts_tooltip_glossary-tooltip]
नीला ये आसमाँ
सब है जैसे नया
मेरे दिल ने कहा

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *