ये ठीक है कि तेरी गली में न आयें हम / हबीब जालिब

ये ठीक है कि तेरी गली में न आयें हम.
लेकिन ये क्या कि शहर तेरा छोड़ जाएँ हम.

मुद्दत हुई है कूए बुताँ की तरफ़ गए,
आवारगी से दिल को कहाँ तक बचाएँ हम.

शायद बकैदे-जीस्त ये साअत न आ सके
तुम दास्ताने-शौक़ सुनो और सुनाएँ हम.

उसके बगैर आज बहोत जी उदास है,
‘जालिब’ चलो कहीं से उसे ढूँढ लायें हम.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *