नमक / संज्ञा सिंह

बादलों
धैर्य मत खोना
अभी मेरे होंठों में
नमी बरकरार है

उमड़ते-घुमड़ते
गरज़ते और दौड़ते रहना
आँखों में झलक रहा है
पानी अभी

खाया हुआ नमक
घुल रहा है रग-रग में
संचरित हो रहा है ख़ून

आँखें
पठारी शक्ल अख़्तियार कर लें
सूख जाएँ होंठ
तब बरस जाना
कि ज़िन्दगी भर घुलता रहे
मेरी ही रगों में
खाया हुआ नमक

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *