चुप रहो मत / श्रीकृष्ण शर्मा

कुछ कहो मत,
किन्तु ऐसे चुप रहो मत !

दर्द है
तो कुछ कराहो,
दुःखी हो
आँसू बहाओ,

क्षोभ है, चीख़ो !
मगर तुम इस तरह
भीतर दहो मत !

मौन क़ातिल के लिए
बल
शोर उसकी भीति
पाग़ल

भीड़ का
आक्रोश बन उभरो
कि जो है मौत !
लेकिन यों अकेले
तुम सलीबों को सहो मत !

कुछ कहो मत,
किन्तु ऐसे चुप रहो मत !

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *