आँखों पर पलकों का बोझ नहीं होता / हनीफ़ तरीन

आँखों पर पलकों का बोझ नहीं होता दर्द का रिश्ता अपनी आन नहीं खोता बस्ती के हस्सास दिलों को चुभता है सन्नाटा जब सारी रात नहीं होता मन-नगरी में धूम-धड़क्का रहता है मेरा मैं जब मेरे साथ नहीं होता बन जाते हैं लम्हे भी कितने संगीन वक़्त कभी जब अपना बोझ नहीं ढोता रिश्ते नाते… Continue reading आँखों पर पलकों का बोझ नहीं होता / हनीफ़ तरीन

आइए आसमाँ की ओर चलें / हनीफ़ तरीन

आइए आसमाँ की ओर चलें साथ ले कर ज़मीं का शोर चलें चाँद उल्फ़त का इस्तिआरा है जिस की जानिब सभी चकोर चलें यूँ दबे पाँव आई तेरी याद जैसे चुपके से शब में चोर चलें दिल की दुनिया अजीब दुनिया है अक़्ल के उस पे कुछ न ज़ोर चलें सब्ज़-रूत छाई यूँ उन आँखों… Continue reading आइए आसमाँ की ओर चलें / हनीफ़ तरीन