आज है तेरा जनम दिन, तेरी फुलबगिया में फूल एक और खिल गया है किसी माली का आज की रात तेरी उम्र के कच्चे घर में दीप एक और जलेगा किसी दीवाली का। आज वह दिन है किसी चौक पुरे आँगन में बोलने वाला खिलौना कोई जब आया था आज वह वक्त है जब चाँद… Continue reading आज है तेरा जनम दिन, तेरी फुलबगिया में / गोपालदास “नीरज”
Category: Gopaldas Neeraj
शाम का वक्त है ढलते हुए सूरज की किरन / गोपालदास “नीरज”
शाम का वक्त है ढलते हुए सूरज की किरन दूर उस बाग में लेती है बसेरा अपना धुन्ध के बीच थके से शहर की आँखों में आ रही रात है अँजनाती अँधेरा अपना! ठीक छः दिन के लगातार इन्तजार के बाद आज ही आई है ऐ दोस्त ! तुम्हारी पाती आज ही मैंने जलाया है… Continue reading शाम का वक्त है ढलते हुए सूरज की किरन / गोपालदास “नीरज”
आज की रात बड़ी शोख बड़ी नटखट है / गोपालदास “नीरज”
आज की रात बड़ी शोख बड़ी नटखट है आज तो तेरे बिना नींद नहीं आयेगी आज तो तेरे ही आने का यहाँ मौसम है आज तबियत न ख़यालों से बहल पायेगी। देख ! वह छत पै उतर आई है सावन की घटा, खेल खिलाड़ी से रही आँख मिचौनी बिजली दर पै हाथों में लिये बाँसरी… Continue reading आज की रात बड़ी शोख बड़ी नटखट है / गोपालदास “नीरज”
आज की रात तुझे आख़िरी ख़त और लिख दूँ / गोपालदास “नीरज”
आज की रात तुझे आख़िरी ख़त और लिख दूँ कौन जाने यह दिया सुबह तक जले न जले ? बम्ब बारुद के इस दौर में मालूम नहीं ऐसी रंगीन हवा फिर कभी चले न चले। जिन्दगी सिर्फ है खूराक टैंक तोपों की और इन्सान है एक कारतूस गोली का सभ्यता घूमती लाशों की इक नुमाइश… Continue reading आज की रात तुझे आख़िरी ख़त और लिख दूँ / गोपालदास “नीरज”
कुछ दोहे नीरज के / गोपालदास “नीरज”
(1) मौसम कैसा भी रहे कैसी चले बयार बड़ा कठिन है भूलना पहला-पहला प्यार (2) भारत माँ के नयन दो हिन्दू-मुस्लिम जान नहीं एक के बिना हो दूजे की पहचान (3) बिना दबाये रस न दें ज्यों नींबू और आम दबे बिना पूरे न हों त्यों सरकारी काम (4) अमरीका में मिल गया जब से… Continue reading कुछ दोहे नीरज के / गोपालदास “नीरज”
अंतिम बूँद / गोपालदास “नीरज”
अंतिम बूँद बची मधु को अब जर्जर प्यासे घट जीवन में। मधु की लाली से रहता था जहाँविहँसता सदा सबेरा, मरघट है वह मदिरालय अब घिरा मौत का सघन अंधेरा, दूर गए वे पीने वाले जो मिट्टी के जड़ प्याले में- डुबो दिया करते थे हँसकर भाव हृदय का ‘मेरा-तेरा’, रूठा वह साकी भी जिसने… Continue reading अंतिम बूँद / गोपालदास “नीरज”
मगर निठुर न तुम रुके / गोपालदास “नीरज”
मगर निठुर न तुम रुके, मगर निठुर न तुम रुके! पुकारता रहा हृदय, पुकारते रहे नयन, पुकारती रही सुहाग दीप की किरन-किरन, निशा-दिशा, मिलन-विरह विदग्ध टेरते रहे, कराहती रही सलज्ज सेज की शिकन शिकन, असंख्य श्वास बन समीर पथ बुहारते रहे, मगर निठुर न तुम रुके! पकड़ चरण लिपट गए अनेक अश्रु धूल से, गुंथे… Continue reading मगर निठुर न तुम रुके / गोपालदास “नीरज”
यदि मैं होता घन सावन का / गोपालदास “नीरज”
पिया पिया कह मुझको भी पपिहरी बुलाती कोई, मेरे हित भी मृग-नयनी निज सेज सजाती कोई, निरख मुझे भी थिरक उठा करता मन-मोर किसी का, श्याम-संदेशा मुझसे भी राधा मँगवाती कोई, किसी माँग का मोती बनता ढल मेरा भी आँसू, मैं भी बनता दर्द किसी कवि कालिदास के मन का। यदि मैं होता घन सावन… Continue reading यदि मैं होता घन सावन का / गोपालदास “नीरज”
नारी / गोपालदास “नीरज”
अर्ध सत्य तुम, अर्ध स्वप्न तुम, अर्ध निराशा-आशा अर्ध अजित-जित, अर्ध तृप्ति तुम, अर्ध अतृप्ति-पिपासा, आधी काया आग तुम्हारी, आधी काया पानी, अर्धांगिनी नारी! तुम जीवन की आधी परिभाषा। इस पार कभी, उस पार कभी….. तुम बिछुड़े-मिले हजार बार, इस पार कभी, उस पार कभी। तुम कभी अश्रु बनकर आँखों से टूट पड़े, तुम कभी… Continue reading नारी / गोपालदास “नीरज”
अभी न जाओ प्राण! / गोपालदास “नीरज”
अभी न जाओ प्राण ! प्राण में प्यास शेष है, प्यास शेष है, अभी बरुनियों के कुञ्जों मैं छितरी छाया, पलक-पात पर थिरक रही रजनी की माया, श्यामल यमुना सी पुतली के कालीदह में, अभी रहा फुफकार नाग बौखल बौराया, अभी प्राण-बंसीबट में बज रही बंसुरिया, अधरों के तट पर चुम्बन का रास शेष है।… Continue reading अभी न जाओ प्राण! / गोपालदास “नीरज”