सत्यान्वेषी / दुष्यंत कुमार

फेनिल आवर्त्तों के मध्य
अजगरों से घिरा हुआ
विष-बुझी फुंकारें
सुनता-सहता,
अगम, नीलवर्णी,
इस जल के कालियादाह में
दहता,
सुनो, कृष्ण हूँ मैं,
भूल से साथियों ने
इधर फेंक दी थी जो गेंद
उसे लेने आया हूँ
[आया था
आऊँगा]
लेकर ही जाऊँगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *