बाहर-भीतर / अज्ञेय

बाहर सब ओर तुम्हारी/स्वच्छ उजली मुक्त सुषमा फैली है
भीतर पर मेरी यह चित्त-गुहा/कितनी मैली-कुचैली है।
स्रष्टा मेरे, तुम्हारे हाथ में तुला है, और/ध्यान में मैं हूँ, मेरा भविष्य है,
जब कि मेरे हाथ में भी, ध्यान में भी, थैली है!

Published
Categorized as Agyeya

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *