प्रेम-ज्योति / रामनरेश त्रिपाठी

रत्नों से सागर तारों से
भरा हुआ नभ सारा है।
प्रेम, अहा! अति मधुर प्रम का
मंदिर हृदय हमारा है।
सागर और स्वर्ग से बढ़कर
मूल्यवान है हृदय-विकास।
मणि-तारों से सौगुन होगा
प्रेम-ज्योति से तम का नाश॥

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *