जहाँ में ‘हाली’ किसी पे अपने सिवा भरोसा न कीजियेगा / अल्ताफ़ हुसैन हाली

जहाँ में ‘हाली’ किसी पे अपने सिवा भरोसा न कीजिएगा
ये भेद है अपनी ज़िन्दगी का बस इसकी चर्चा न कीजिएगा

इसी में है ख़ैर हज़रते-दिल! कि यार भूला हुआ है हमको
करे वो याद इसकी भूल कर भी कभी तमन्ना न कीजिएगा

कहे अगर कोई तुझसे वाइज़! कि कहते कुछ और करते हो कुछ
ज़माने की [ithoughts_tooltip_glossary-tooltip content=”आदत”]ख़ू[/ithoughts_tooltip_glossary-tooltip] है [ithoughts_tooltip_glossary-tooltip content=”आलोचना”]नुक़्ताचीनी[/ithoughts_tooltip_glossary-tooltip] , कुछ इसकी परवा न कीजिएगा

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *