चक्रान्त शिला – 16 / अज्ञेय

मैं कवि हूँ द्रष्टा, उन्मेष्टा,
सन्धाता, अर्थवाह, मैं कृतव्यय।
मैं सच लिखता हूँ :
लिख-लिख कर सब झूठा करता जाता हूँ।

तू काव्य: सदा-वेष्टित यथार्थ
चिर-तनित, भारहीन, गुरु,
अव्यय। तू छलता है

पर हर छल में
तू और विशद, अभ्रान्त,
अनूठा होता जाता है।

Published
Categorized as Agyeya

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *