बन्दूँ, पद सुन्दर तव / सूर्यकांत त्रिपाठी “निराला”

बन्दूँ, पद सुंदर तव,
छंद नवल स्वर-गौरव ।

जननि, जनक-जननि-जननि,
जन्मभूमि-भाषे !
जागो, नव अम्बर-भर,
ज्योतिस्तर-वासे !
उठे स्वरोर्मियों-मुखर
दिककुमारिका-पिक-रव ।

दृग-दृग को रंजित कर
अंजन भर दो भर–
बिंधे प्राण पंचबाण
के भी, परिचय शर ।
दृग-दृग की बँधी सुछबि
बाँधें सचराचर भव !

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *