तनक हरि चितवौ जी मोरी ओर / मीराबाई

तनक हरि चितवौ जी मोरी ओर।

हम चितवत तुम चितवत नाहीं
मन के बड़े कठोर।

मेरे आसा चितनि तुम्हरी
और न दूजी ठौर।

तुमसे हमकूं एक हो जी
हम-सी लाख करोर॥

कब की ठाड़ी अरज करत हूं
अरज करत भै भोर।

मीरा के प्रभु हरि अबिनासी
देस्यूं प्राण अकोर॥

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *