तुझे चांद कहूं या सूरज तुझे दीप कहूं या तारा, मेरा नाम करेगा रोशन जग में मेरा राजदुलारा! मेरे सपने सजे हैं तुझसे मेरी आंखों के तारे, मेरी दुनिया रोशन तुझसे तुझे ला दूं चांद-सितारे। तुझे मुन्ना कहूं या राजा तू बेटा मेरा प्यारा, मेरा नाम करेगा रोशन, जग में मेरा राजदुलारा! अब सो जा… Continue reading तुझे चांद कहूं या सूरज / जगदम्बा चोला
Category: Jagadamba Chola
सांझ ढले पंखा झले / जगदम्बा चोला
सांझ ढले पंखा झले, मैया तुम्हारी, हौले से सो जा मेरी राजदुलारी, रात की रानी ने तेरी सेज संवारी, चुपके से सो जा मेरी राजदुलारी! आएंगे चंदा मामा रात उजासे, लाएंगे तेरे लिए दूध-बतासे, तारों की नगरी से आई सवारी, चुपके से सो जा मेरी लाडली प्यारी! चांदी के पलने में रेशम की डोरी, फूलों… Continue reading सांझ ढले पंखा झले / जगदम्बा चोला