सुब्ह का अफ़साना कहकर शाम से / शकील बँदायूनी

सुब्ह का अफ़साना कहकर शाम से
खेलता हूं गर्दिशे-आय्याम[1]से

उनकी याद उनकी तमन्ना, उनका ग़म
कट रही है ज़िन्दगी आराम से

इश्क़ में आएंगी वो भी साअ़तें[2]
काम निकलेगा दिले-नाकाम से

लाख मैं दीवाना-ओ-रूसवा सही
फिर भी इक निस्बत[3] है तेरे नाम से

सुबहे-गुलशन[4] देखिये क्या गुल खिलाए[5]
कुछ हवा बदली हुई है शाम से

हाय मेरा मातमे-तश्नालबी[6]
शीशा[7] मिलकर रो रहा है जाम से

हर नफ़स[8] महसूस होता है ‘शकील’
आ रहे हैं नामा-ओ-पैग़ाम[9] से
शब्दार्थ-
1. कालचक्र
2. क्षण
3. संबंध
4. उपवन की सुबह
5. फूल खिलाए
6. पिपासा का शोक
7. बोतल
8. श्वास
9. पत्र और संदेश

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *