रंग ये है अब हमारे इश्क़ की तासीर का / हेंसन रेहानी

रंग ये है अब हमारे इश्क़ की तासीर का हुस्न आईना बना है दर्द की तस्वीर का एक अर्सा हो गया फ़रहाद को गुज़ारे हुए आओ फिर ताज़ा करें अफ़्साना जू-ए-शीर का गुलसिताँ का ज़र्रा ज़र्रा जाग उठे अंदलीब लुत्फ़ है इस वक़्त तेरे नाला-ए-शब-गीर का लीजिए ऐ शैख़ पहले अपने ईमाँ की ख़बर दीजिए… Continue reading रंग ये है अब हमारे इश्क़ की तासीर का / हेंसन रेहानी

हर ज़र्रा है जमाल की दुनिया लिए हुए / हेंसन रेहानी

हर ज़र्रा है जमाल की दुनिया लिए हुए इंसाँ अगर हो दीद-ए-बीना लिए हुए कैफ़-ए-निगाह सहर-ए-बयाँ मस्ती-ए-ख़िराम हम आए उन की बज़्म से क्या क्या लिए हुए नक़्श-ओ-निगार-ए-दहर की रानाइयाँ पूछ दर-पर्दा हैं किसी का सरापा लिए हुए बे-लाग मैं गुज़र गया हर ख़ूब ओ ज़िश्त से अपनी नज़र में शौक़-ए-तमाशा लिए हुए राह-ए-हयात में… Continue reading हर ज़र्रा है जमाल की दुनिया लिए हुए / हेंसन रेहानी

आज सौदाए मोहब्बत की ये अर्ज़ानी है / हेंसन रेहानी

आज सौदाए मोहब्बत की ये अर्ज़ानी है काम बे-कार जवानों का ग़ज़ल-ख़्वानी है ग़म की तकमील का सामान हुआ है पैदा लाइक़-ए-फख़्र मेरी बे-सर-ओ-सामानी है संग ओ आहन तो बनने आईने उन की ख़ातिर दिल न आईना बना सख़्त ये हैरानी है मुझे से इस दर्जा ख़फ़ा क्यूँ हो कोई पर्दा-नशीं आरज़ू दीद की जब… Continue reading आज सौदाए मोहब्बत की ये अर्ज़ानी है / हेंसन रेहानी