आई चिड़िया आले आई / बंधुरत्न

आई चिड़िया आले आई, आई चिड़िया बाल आई! चूँ-चूँ करती चिड़िया आई, दाब चोंच में दाना लाई। दाना आया, पानी आया, माटी ने मिल बीज उगाया। धरती में जड़ लगी फैलने, ऊपरफैल गई बिरवाई। चिड़िया कहती दाना मेरा, मुन्ना कहता ना-ना मेरा। बादल कहता सींचा मैंने, तीनों में छिड़ गई लड़ाई। पौधा बोला, तुम सब… Continue reading आई चिड़िया आले आई / बंधुरत्न