नदी-सा बहता हुआ दिन / सत्यनारायण

कहाँ ढूँढ़ें–
नदी-सा
बहता हुआ दिन ।

वह गगन भर धूप
सेनुर और सोना,
धार का दरपन
भँवर का फूल होना,
हाँ,
किनारों से
कथा कहता हुआ दिन !

सूर्य का हर रोज़
नंगे पाँव चलना
घाटियों में हवा का
कपड़े बदलना,
ओस
कुहरा, घाम
सब सहता हुआ दिन !

कौन देगा
मोरपंख से लिखे छन
रेतियों पर
सीप-शंखों से लिखे छन,
आज
कच्ची भीत-सा
ढहता हुआ दिन !

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *